2 दिन बाद फिर करना पड़ेगा राजस्थान की जनता को ठंड के कहर का सामना, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

बीते दिनों राजस्थान में ठण्ड ने अपना कहर दिखाया था और प्रदेश के कई हिस्सों में पारा नेगेटिव में चला गया था। हांलाकि अब दिन और रात का तापमान बढ़ने लगा हैं। लेकिन आने वाले 2 दिनों बाद एक बार फिर राजस्थान की जनता को ठंड के कहर का सामना करना पड़ेगा। 26 दिसंबर से सक्रिय होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने के साथ ही पारा 5 डिग्री तक गिरेगा। इससे रात के साथ-साथ दिन में भी ठिठुरन बढ़ेगी। इस मौसम का असर 26 से लेकर 28 दिसंबर तक रहेगा। 29 दिसंबर से मौसम के पहले की तरह साफ होने की संभावना है।

जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का प्रभाव 25 दिसंबर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। यहां कल शाम को आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते है। इस मौसम के प्रभाव से रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और अधिकांश शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है।

राज्य में आज के मौसम की स्थिति देखें तो कई जगह तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वहीं लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। जोधपुर शहर के न्यूनतम तापमान में सबसे ज्यादा 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई, यहां कल न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री था, जो बढ़कर 16 पर पहुंच गया। वहीं बीकानेर, जैसलमेर में तापमान में मामूली गिरावट देखी गई। वहीं सीकर, फतेहपुर जैसे ठंडे शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 के आसपास पहुंच गया। प्रदेश में बीती रात करौली सबसे ठण्डा शहर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।