कटरा से श्रीनगर-कश्मीर जाना हुआ आसान, रेलवे दौड़ाने जा रहा है 3 ट्रेनें, इनमें 2 वंदेभारत एक्सप्रेस

श्रीनगर। श्रीनगर से कटरा के बीच रेलवे 20 जनवरी से तीन नई ट्रेनें दौड़ाने जा रहा है। इन ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इनमें दो वंदे भारत एक्सप्रेस और एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और विशेष रूप से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को तेज और आरामदायक परिवहन प्रदान करना है।

श्रीनगर से कटरा के बीच 203 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इन ट्रेनों का संचालन उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर किया जाएगा। इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का ट्रायल सफल रहा है और अब इसे आम यात्री सेवा के लिए तैयार किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी।

कटरा से श्रीनगर के बीच तीन नई ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इनमें पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर के नाम से चलेगी, सुबह 8:10 बजे कटरा से रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 70-75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और सात प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. कुल सफर 3 घंटे 10 मिनट में पूरा होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, जो दोपहर 12:45 बजे श्रीनगर से चलकर 3:55 बजे कटरा पहुंचेगी, कटरा और श्रीनगर के बीच साढ़े 3 घंटे में यात्रा पूरी करेगी।

इसके अलावा, एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की जाएगी, जो कटरा से श्रीनगर के बीच दो दिन चलेगी। इस ट्रेन का पहला सफर कटरा से सुबह 9:50 बजे शुरू होगा और दोपहर 1:10 बजे श्रीनगर पहुंचेगा। वहीं, दूसरा सफर दोपहर 3 बजे कटरा से चलेगा और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगा। वापसी यात्रा में, मेल एक्सप्रेस सुबह 8:55 बजे श्रीनगर से रवाना होगी और 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी। इस नई रेल सेवा के साथ, श्रीनगर और कटरा के बीच यात्रा करना और भी सुविधाजनक और तेज हो जाएगा।