वैक्सीन के तीन डोज लगवाने के बाद भी ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए इजराइल के दो डॉक्टर

इजराइल के तेल अवीव में काम करने वाले दो डॉक्टरों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात यह है कि दोनों की वैक्सीन के तीन डोज लग चुके थे। CNN के मुताबिक, शीबा मेडिकल सेंटर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। यह इजराइल में वैरिएंट के कम्युनिटी स्प्रैड का पहला मामला भी है। सेंटर के मुताबिक, संक्रमित हुए एक डॉक्टर की उम्र 50 साल है। वह लंदन में एक कॉन्फ्रेंस के लिए गए थे। वहां से लौटने के कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

हॉस्पिटल के मुताबिक, ब्रिटेन छोड़ने से पहले और इजराइल वापस आने पर डॉक्टर की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसलिए वह अपने काम पर जाने लगे। वहां उनकी वजह से एक और डॉक्टर पॉजिटिव हो गया। दूसरे डॉक्टर की उम्र करीब 70 साल है। दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। अब वे घर में ही आइसोलेट हैं। उनके संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इन दो मामलों के साथ ही इजराइल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कंफर्म मामलों की संख्या चार हो गई है।