IPL 2020 : छक्के लगाने की दौड़ में सबसे आगे निकले ईशान किशन, दिल्ली के खिलाफ खेली थी आतिशी पारी

आईपीएल का 13वां सीजन अपने अंतिम चरण में आ चुका हैं और सीजन का पहला क्वालिफायर मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हो चुका हैं जिसमें मुंबई ने जीत दर्ज कराकर फाइनल में जगह पाई हैं। मुंबई की तरफ से कुल 12 छक्के लगे। वहीं ईशान किशन इस मैच में टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के साथ ही इस सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने इस मुकाबले में तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही वे 29 छक्कों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए। किशन के अब 13 मैचों में 29 छक्के हो गए हैं। वहीं संजू सैमसन ने 14 मैचों में 26 और हार्दिक पांड्या ने 25 छक्के लगाए हैं।

बात करें मैच की तो दिल्ली के खिलाफ मैच में टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन का बल्ला एक बार फिर से जमकर चला। एक समय चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही मुंबई की पारी को किशन ने संभाला। उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम की तरफ से सर्वाधिक 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए।