कोरोना की वजह से ये 80 ट्रेनें हुई रद्द

देश भर में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए और यात्रियों की बहुत कम संख्या के कारण भारतीय रेलवे ने सभी जोन को मिलाकर एहतियात के तौर पर बुधवार तक 80 ट्रेनों को रद्द किया। जिसमें उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें शामिल हैं।

इसमें दिल्ली सराय रोहिल्ला पठानकोट एक्सप्रेस, अंबाला कैंट श्रीगंगानगर अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस शामिल है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक

यात्री इस रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस और डिटेल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करके ट्रेन कैसिल के बारे में जानकारी मिल जाती है। यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके भी आप ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

रेलवे ने जिन भी ट्रेनों को कैंसिल किया है और अगर आपने उसमें रिजरवेशन कर रखा है तो विभाग के द्वारा आपको आपका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। तो आप चेक करके अपनी यात्रा के लिए किसी और ट्रेन में टिकट करा सकते हैं।

बता दे, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार यानी 19 मार्च 2020 को अलग-अलग कारणों से 524 ट्रेनें को कैंसिल कर दिया है। इसमें जनशताब्दी, सुपरफास्ट ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।