चीन के बाद अब ईरान में पैर पसार रहा कोरोना वायरस, अब तक 12 की मौत

चीन (China) में घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 71 और लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 2,663 पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इस वायरस की वजह से 508 नए लोग संक्रमित हुए है। इसके बाद अब 77,658 संक्रमित लोगों की पुष्टि हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 80,128 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं चीन के वुहान के बाद अब ईरान कोरोना वायरस का नया केंद्र बन गया है। ईरान में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमित लोगों में से कुल 25.53 फीसदी लोग मारे जा चुके हैं। इसलिए अब पूरे मिडिल-ईस्ट से इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सोमवार को स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क और सूचना केंद्र के प्रमुख किआनुश जहांपुर ने कहा कि संक्रमित लोग कोम, अरक, रश्त, टोनेकाबोन और राजधानी तेहरान से हैं। कोरोना के कारण, पाकिस्तान, तुर्की और आर्मेनिया ने ईरान के साथ लगने वाली अपनी सीमाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। मध्य पूर्व के अन्य देशों में, कुवैत में तीन, ओमान में दो और बहरीन और इराक में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।

ईरान में संक्रमित लोगों की तुलना में अब तक सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं। अब दुनिया को ईरान के जरिए एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ता दिख रहा है। ईरान की कमजोर सरकार और लचर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते इस देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने और उससे लोगों के मरने की संख्या बढ़ सकती है। ईरान से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है वहां के मजदूरों का पूरी दुनिया में काम करना। दूसरा कारण है- धार्मिक यात्राएं।

इस समय ईरान की अर्थव्यवस्था भी बेहद कमजोर है। क्योंकि इसके ऊपर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे हुए हैं। अमेरिका ने भी ईरान पर कई प्रतिबंध लगा रखे हैं।

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के निदेशक पीटर पायट ने कहा है कि चीन के बाद ईरान दुनिया का दूसरा लॉन्च पैड बनने के कगार पर है। इस लॉन्च पैड से कोरोना वायरस दोबारा फैल सकता है। इसे पूरी दुनिया को मिलकर रोकना होगा।

ईरान इसलिए खतरा बनता दिखा रहा है क्योंकि सिर्फ जनवरी महीने में ही करीब 30 हजार लोग ईरान से अफगानिस्तान लौटे हैं। इनमें से 70 फीसदी तो ईरान के क्वोम शहर से होकर निकले हैं जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव है। इराक ने शनिवार को ही ईरान के साथ अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं। अब मिडिल-ईस्ट के बाकी देशों पर भी दबाव बन रहा है कि वो ईरान के साथ अपनी सीमाएं सील कर दें। किसी को भी आने-जाने की अनुमति न दें।

वहीं, जापान में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अलग रखे गए जापानी क्रूज पर एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। क्रूज सवार यह चौथे व्यक्ति की मौत है। सरकारी मीडिया एनएचके तथा अन्य स्थानीय संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि संक्रमण से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई,जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष थी। इसके अलावा उनके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।