IPL 2020 : टॉस जीतकर हैदराबाद ने बेंगलुरु को थमाया बल्ला, इस मैच में जीत खिताब की ओर अगला कदम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अबुधाबी में आईपीएल के इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला होने जा रहा हैं। टॉस हो चुका हैं जिसे हैदराबाद ने जीतकर बेंगलुरु को बल्ला थमाया हैं अर्थात हैदराबाद पहले गेंदबाजी करेगी। दोनों टीम खिताब की ओर अगला कदम बढाने के इरादे से उतरेगी। प्लेइंग इलेवन में आकर टीम को जीत की पटरी पर लौटाने वाले ऋधिमान साहा एलिमिनेटर-1 में नहीं खेल रहे। उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया गया। बेंगलुरु में 4 बदलाव किए गए। जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना और शाहबाज अहमद को टीम में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह एरॉन फिंच, एडम जम्पा, मोइन अली और नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।

सीजन में दोनों में 1-1 की बराबरी

सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, एक मैच हैदराबाद और एक बेंगलुरु ने जीता। दुबई में खेले गए सीजन के तीसरे मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। इसके बाद शारजाह में सीजन के 52वें मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद तीसरे और बेंगलुरु चौथे स्थान पर

लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 में से 7 मैच जीते और 7 हारे। 14 पॉइंट्स के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर हैदराबाद दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रही। वॉर्नर की टीम ने अपने आखिरी तीनों मैच जीते हैं। वहीं, बेंगलुरु को पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

लेग स्पिनर्स की होगी जंग

राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम इस सीजन में कुल 19 विकेट हैं। वहीं बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। आज के मैच में दोनों दिग्गज लेग स्पिनर्स की फिरकी के जादू पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

कप्तानों की जंग

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 529 रन बनाए हैं वहीं विराट कोहली के नाम 460 रन हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस अति महत्वपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। कोहली और वॉर्नर दोनों को इस बात का बहुत अच्छी तरह पता है कि हार उनका सफर समाप्त आईपीएल 2020 में समाप्त कर देगी। दोनों के पास सपॉर्ट करने के लिए कई अच्छे खिलाड़ी हैं। कोहली के पास एबी डि विलियर्स, देवदत्त पडिक्कल हैं तो वॉर्नर की सेना में- ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे और केन विलियमसन की मजबूत तिकड़ी है।

राशिद-नटराजन टॉप विकेट टेकर

हैदराबाद में गेंदबाजी का दारोमदार राशिद खान और टी नटराजन पर रहेगा। राशिद ने सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं। नटराजन के नाम 14 विकेट हैं। वहीं, संदीप शर्मा 13 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।

पडिक्कल-कोहली बेंगलुरु के टॉप स्कोरर

बेंगलुरु के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सीजन में सबसे ज्यादा 472 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 460 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स 398 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सीजन के टॉप-5 बॉलर्स में चहल एकमात्र स्पिनर्स

सीजन में पर्पल कैप के दावेदारों में टॉप-5 में बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल एकमात्र स्पिनर हैं। बाकी सभी तेज गेंदबाज हैं। चहल ने सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए 20 विकेट लिए हैं। चहल के बाद क्रिस मॉरिस 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, बेंगलुरु में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार

हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।