फतेहपुर : पुलिस ने किया ऑनलाइन सट्टा लगवाते बुकी को गिरफ्तार, हिसाब छिपाने के लिए नहीं लगाता था रकम में जीरो

आईपीएल के इस सीजन के बाद से ही पुलिस लगातार सटोरियों पर कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में अब फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगवाते एक बुकी को गिरफ्तार किया हैं जो मुम्बई इंडियन और चेन्नई के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा रहा था। 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल व सट्‌टे का हिसाब मिला। आरोपी इतना शातिर है कि पुलिस रकम का पता न लगा पाए, इसलिए वह सट्‌टे की रकम के आगे 0 नहीं लगाता। कोतवाल उदयसिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दूगड बालिका स्कूल के सामने फ्लैट में व्यक्ति ऑनलाइन सट्‌टा खिला रहा था।

इस पर दबिश देकर वार्ड 20 निवासी राकेश दुगड़ पुत्र स्व।नगराज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राकेश बेंगलुरू में रहता है तथा हाल ही में फतेहपुर आया था। उसके अन्य परिजन मुंबई, कोलकात्ता, दिल्ली और सिलगुडी में सट्‌टे का कारोबार करते हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह स्काई एक्सचैप एप द्वारा अलग अलग लोगों की आईडी बनाकर मुम्बई, कोलकाता, बैंगलुरू व अन्य शहरों के लोगों से खाईवाल और लगाईवाल का कारोबार करता है। पूरे देश में उसने सट्टे का नेटवर्क फैला रखा है।