आईपीएल सट्टेबाजी मामले में फंसे सलमान के भाई अरबाज़ खान, पुलिस ने भेजा समन

IPL सट्टेबाजी मामले में अभिनेता अरबाज़ खान को ठाणे क्राइम ब्रांच ने समन जारी करके शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। अरबाज खान पर आईपीएल में सट्टेबाजी का आरोप है। पुलिस ने 29 मई को सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ करने पर अरबाज़ खान का नाम सामने आया।

मालूम हो कि ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 29 मई को मुंबई के नामी बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार किया था। आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के मामले में पकड़े गए 3 आरोपियों की पूछताछ के दौरान सोनू का नाम सामने आया था। सोनू पर क्रिकेट बेटिंग के किंग जूनियर कोलकाता के लिए काम करने का आरोप है। ठाणे क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सोनू जालान पर बॉलीवुड से जुड़े एक नामी व्यक्ति से बेटिंग के पैसे की जबरन वसूली का आरोप है। सोनू इसके पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। समन जारी होने के बाद सलमान खान के भाई अरबाज खान शनिवार को ठाणे क्राइम ब्रांच जाएंगे, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

दूसरे मुल्कों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है

- सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे मुल्कों में भी सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है, उसके अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं।
- इससे पहले जालान को आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के लिए मुंबई पुलिस ने 2012 में भी गिरफ्तार किया था।
- तब पूछताछ के दौरान उन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से कहा कि मैच को फिक्स करने के लिए शीर्ष श्रीलंकाई खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल का 11वां संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल जीता था। जिसके बाद सट्टेबाजी का यह मामला सामने आया है। बात करें अरबाज खान के बॉलीवुड करियर की तो बतौर एक्टिंग वह फ्लॉप साबित हुए हैं। शुरुआत से लेकर अब तक उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कभी भी बड़ी सफलता नहीं मिल सकी।