KXIP Vs RCB : कोहली को लगा था 18वें ओवर में ही जीत जाएगी पंजाब, आखिरी गेंद तक गया मुकाबला

बीते दिन का आईपीएल का मुकाबला पंजाब और बेंगलोर के बीच खेला गया था जो कि आखिरी गेंद पर जाकर ख़त्म हुआ और बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बेंगलोर 171 रन बना पाई जिसे पंजाब के बल्लेबाज आसानी से पार करने वाले थे। लेकिन अंतिम के ओवर में ऐसा दबाव आया कि मैच के परिणाम अंतिम गेंद पर तय हुए। पंजाब ने 177 रन बनाकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया। किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों आठ विकेट से हार झेलने के बाद मैच को लेकर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, 'मुझे लगा था कि यह मैच 18वें ओवर में खत्म हो जाएगा लेकिन थोड़े से दबाव से खेल में कुछ भी संभव है।

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह काफी आश्चर्यचकित करने वाला था। हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है। आखिरी ओवरों में थोड़ा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी संभव है।’ कोहली ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी टीम मैच में बेहतर स्थिति में नहीं थी।

दरअसल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को जीत के लिए आखिरी की 18 गेंदों में 11 रनों की जरुरत थी और अर्धशतक जड़ चुके केएल राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन फिर क्रिस मोरिस ने 18वें ओवर में मात्र चार रन दिए। इसके बाद पंजाब को 12 गेंदों में सात रन की दरकार थी, तब ईसुरु उडाना ने 19वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए। आखिरी की छह गेंदों में पंजाब को सिर्फ दो रन ही चाहिए था और ऐसा लग रहा था कि मैच पहली ही गेंद पर जीत जाएगी, लेकिन फिर आखिरी में युजवेंद्र चहल पांच गेंदों में सिर्फ एक रन दिए और पंजाब ने गेल का विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद पंजाब को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए थे, तब नए बल्लेबाजी निकोलस पूरन ने मैदान पर उतरकर छक्का जड़कर मैच खत्म किया।