IPL 2020 : विजय शंकर ने लगाया राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक, अपने नाम किया यह अनचाहा रिकॉर्ड

बीते दिन राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच करो या मरो वाला मुकाबला था जिसमें हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से मात देकर प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के मनीष पांडे और विजय शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को आसान जीत दिलाई। विजय शंकर ने आईपीएल में दो साल बाद अर्धशतक लगाया। हालांकि विजय ने अर्धशतकीय पारी के बावजूद एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर ने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे धीमी फिफ्टी थी। आईपीएल इतिहास में वह 50+ गेंद में पचासा जड़ने वाले नौवें खिलाड़ी बने। विजय के आईपीएल करियर का यह तीसरा तो इस सीजन का पहला अर्धशतक था। वैसे बात करें इस सीजन की तो विजय ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 23 की औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए हैं।

इसके अलावा विजय शंकर ने राजस्थान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन ओवर में 15 रन देकर जोस बटलर का बड़ा विकेट अपने नाम किया। शंकर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी भी निभाई।