IPL 2020 : ये विकेटकीपर बल्लेबाज कर रहे टीम को मजबूत, विकेट के पीछे और आगे दिखा बेहतर प्रदर्शन

बीते दिन मंगलवार को आईपीएल के 13वें सीजन का 11वां मैच संपन्न हुआ जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पहली जीत और दिल्ली कैपिटल्स ने पहली हार का स्वाद चखा। इसी के साथ ही अंकतालिका में भी बड़े बदलाव देखने को मिले और हैदराबाद ने CSK को पीछे छोड़ दिया। इस सीजन में शुरुआत से ही बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली। लेकिन टीम में महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं विकेटकीपर जिसका प्रदर्शन भी बहुत मायने रखता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको अब तक के उन विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने बल्ले से भी टीम को मजबूत बना रहे हैं।

केएल राहुल सबसे आगे

पंजाब के 28 वर्षीय लोकेश राहुल ने अब तक तीन मैचों में एक शतक और एक अर्द्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 222 रन बनाए हैं। इनमें वे रिकॉर्ड 23 चौके और नौ छक्के जड़ चुके हैं। वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। विकेट के पीछे उन्होंने चार शिकार भी किए हैं।

सैमसन कर रहे कमाल

राजस्थान के 25 वर्षीय सैमसन ने दो मैचों में दो अर्द्धशतकों की मदद से 159 रन बनाए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 16 छक्के और पांच चौके लगाए हैं। वह विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में धोनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वह आठ शिकार कर चुके हैं।

विस्फोटक डीविलियर्स

बेंगलोर के 36 वर्षीय एबी डीविलियर्स तीन मैचों में दो अर्द्धशतकों के दम पर 134 रन बना चुके हैं। इसमें 12 चौके और सात छक्के वह अब तक लगा चुके हैं। उन्होंने विकेट के पीछे दो शिकार किए हैं।

पंत भी कम नहीं

दिल्ली के 22 वर्षीय ऋषभ पंत ने तीन मैचों में 96 रन बनाए हैं। टीम ने दो मैच जीते हैं और एक हारी है। उनके बल्ले से अभी तक दो छक्के और 10 चौके निकले हैं। वह छह शिकार भी कर चुके हैं।

शानदार इशान

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने सत्र के अपने पहले ही मैच में शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी पारी से मुंबई ने बैंगलोर के खिलाफ हारा हुआ मैच टाई करवाया। हालांकि सुपर ओवर में टीम हार गई। इशान दुर्भाग्यशाली रहे जो अपने पहले शतक से एक रन से चूक गए।