IPL 2020 : सुरेश रैना के आईपीएल छोड़ भारत लोटने का कारण बना धोनी से विवाद!

19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन शुरू होने जा रहा हैं। लेकिन इसके आयोजन से पहले ही कई किस्सों के चलते यह चर्चा में आ गया हैं। आईपीएल में कोरोना का खतरा चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इसी के साथ ही भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का अचानक भारत लौट आना भी हैरान करने वाला मामला हैं। सुरेश रैना के इस फैसले के बाद से ही अटकलें लगनी शुरू हो गई थी। ऐसे में टीम के मालिक एन श्रीनिवासन का एक बड़ा बयान सामने आया हैं जिसमें इसके कारण का खुलासा हुआ हैं।

उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से आईपीएल 2020 छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। खराब कमरे को लेकर महेंद्र सिंह धोनी से रैना का विवाद होने की बात भी सामने आ रही है। बता दें कि आईपीएल में खेलने के लिए आठ टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। इन सभी ने कोरोना को लेकर बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद अभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना के दो दिन पहले अचानक स्वदेश लौटने की घटना ने सभी हैरान कर दिया था।

एक साक्षात्कार में श्रीनिवासन ने कहा कि 'रैना के यूं अचानक टीम का साथ छोड़ने से धक्का लगा है, लेकिन कप्तान धोनी ने स्थिति को संभाल लिया है। क्रिकेटर पुराने दिनों के तुनक मिजाज अभिनेता की तरह होते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स परिवार की तरह है और सभी वरिष्ठ खिलाड़ी साथ रहना सीख चुके हैं।

श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि 'रैना एपिसोड से टीम उबर चुकी है। मैं समझता हूं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाएं। मैं किसी पर कुछ करने के लिए दबाव नहीं डाल सकता हूं। कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है...'

इसके अलावा उन्होंने कहा कि रैना और धोनी के बीच बात हुई है। कप्तान ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि अगर कोरोना के केस बढ़े तो भी चिंता की बात नहीं है। धोनी ने टीम के साथ जूम कॉल पर बात की है और सभी को सुरक्षित रहने को कहा है।

रैना के लौटने की आशा

पूर्व आईसीसी अध्यक्ष को विश्वास है कि सुरेश रैना लौट आएंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह वापस आना चाहेंगे। सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें ध्यान होगा कि वह क्या (11 करोड़ रुपये सैलरी) छोड़कर गए हैं।' बता दें कि इससे पहले कयास थे कि रैना इसलिए आईपीएल छोड़कर लौट आए हैं, क्योंकि पठानकोट में उनके रिश्तेदारों पर डकैतों ने हमला कर दिया था, जिसमें उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी।