IPL 2020 : CSK के एक और राउंड की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी, जल्द जारी होगा कार्यक्रम

आईपीएल 2020 के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन अभी तक आईपीएल के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं किया गया हैं। इसका एक कारण चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्यों का कोरोना संक्रमित होना माना जा रहा हैं। CSK के एक और राउंड की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकी हैं जिसके आते ही आयोजकों द्वारा आधिकारिक कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड चाहता हैं कि कार्यक्रम तय होने से पहले सभी परेशानियों से छुटकारा पा लिया जाए ताकि बाद में किसी बदलाव की जरूरत ना पड़े। आईपीएल का आधिकारिक कार्यक्रम घोषित करने के लिए फ्रेंचाइजी भी बीसीसीआई पर दबाव बना रहे हैं।

सीएसके को छोड़ सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन कोविड टेस्टों का सिलसिला आईपीएल के दौरान भी चलता रहेगा। इन टेस्टों पर 10 करोड़ रुपये का खर्च आने की उम्मीद है। वहीं बोर्ड को अब टीमों के बिना एकांतवास का समय बिताए अबुधाबी, शारजाह और दुबई में प्रवेश की अनुमति मिल गई है। अब टीमें इन तीनों शहरों में बिना किसी रोकटोक के आना जाना कर सकेंगी।

बिना एकांतवास के दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आईपीएल टीमों के प्रवेश को मंजूरी मिलने से बीसीसीआई की एक सबसे बड़ी मुसीबत दूर हो गई है। दूसरा बोर्ड चाहता है कि कार्यक्रम घोषित करने से पहले टूर्नामेंट से जुड़े सभी क्रिकेटरों, सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ जाए। सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के एक राउंड की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी रह गई है। इसके आते ही कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

पूरे आईपीएल में 20 हजार कोरोना टेस्ट कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को लेकर बोर्ड गंभीर है। सीएसके के 13 सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने उसकी नींद उड़ा दी थी। बोर्ड की ओर से पूरे टूर्नामेंट में 20 हजार कोविड टेस्ट कराने का लक्ष्य रखा गया है। एकांतवास में क्रिकेटरों का पहले, तीसरे और छठे दिन टेस्ट कराया गया।