IPL 2020 : कल समाप्त हो सकती हैं इंतजार की घडी, शेड्यूल जारी होने की संभावना

कोरोना के चलते आईपीएल 2020 के आयोजन तय समय पर नहीं हो पाए। ऐसे में अब UAE में आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा हैं। हांलाकि अभी तक आयोजन का पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार यानी 4 सितंबर को इंतजार की घडी समाप्त हो सकती हैं और शेड्यूल जारी होने की संभावना हैं। हर किसी में इसको लेकर उत्सुकता हैं कि शुरूआती मैच किन टीमों के बीच होगा।

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हेल्थ एप के जरिए खिलाड़ियों और अधिकारियों की सेहत पर नजर रख रहा है। इसी बीच बोर्ड ने आईपीएल में शामिल खिलाड़ियों, अधिकारियों को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए परिवार के सदस्यों को भी यह बैज पहनना अनिवार्य है। वहीं, एक हेल्थ एप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को प्रतिदिन अपने शरीर के तापमान की जानकारी देनी है।

सीएसके के दो खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

गौरतलब है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी वजह से बीसीसीआई शेड्यूल जारी करने हिचक रही थी। ऐसा माना जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को यह देखना होगा कि आईपीएल का पूरा शेड्यूल आता है या नहीं।

पहला मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच

बता दें कि इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई के तीन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। टूर्नामेंट का आगाज तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और चार बार की विजेता मुंबई इंडियन के बीच मुकाबले से होगा। लीग का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा।