IPL 2020 : क्या राजस्थान टीम के लिए सिरदर्द बने संजू सैमसन, ट्रेलर जबरदस्त फिल्म फ्लॉप

राजस्थान रॉयल्स (RR) का बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से मुकाबला था जिसमें राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ हैदराबाद की अभी भी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी हुई हैं। इस मैच में टॉस हारकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान राजस्थान की तरफ से कोई टिकाऊ बल्लेबाजी नहीं देखने को मिली। सैमसन 36 रन बनाकर जेसन होल्डर की बॉल पर बोल्ड हुए। सीजन की शुरुआत में सैमसन ने अपने तूफानी अंदाज से खूब वाहवाही लूटी। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही वो फ्लॉप होने लगे, जिसके बाद उनकी आलोचना भी शुरू हो गई। आंकड़ों पर नजर डालें तो संजू सैमसन ने शुरुआती दो मुकाबलों को छोड़कर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है और ना ही टीम को कोई मैच जीता पाए।

सैमसन ने आईपीएल 2020 का आगाज एकदम धमाकेदार अंदाज में किया था। उन्होंने पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर किंग्स एलेवेन पंजाब के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया था। सैमसन ने इन दो मुकाबलों में 74 गेंदों में 159 रन बना डाले थे। इस दौरान उनका औसत जहां 80 के करीब था वहीं स्ट्राइक रेट भी 215 थी। उनकी दोनों पारियों की बदौलत ही राजस्थान ने अपने शुरू के दोनों मुकाबले जीते थे।

हालांकि इसके बाद सैमसन का बल्ला खामोश हो गया और वे खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाने लगे। इसके लिए उनकी जमकर आलोचना भी होने लगी। सैमसन ने अगले नौ मुकाबले में 102 गेंदें खेली और सिर्फ 113 रन ही बना पाए। इस दौरान उनकी औसत 10 के करीब पहुंच गई तो स्ट्राइक रेट सौ के पास लुढ़क गई। सैमसन अब तक के इस सीजन में 11 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से 272 रन बनाए हैं। ये दोनों ही अर्धशतक उनके शुरू के ही दोनों मुकाबले में आए थे, इसके बाद वे सिर्फ छोटी-छोटी पारियां ही खेल पाए। राजस्थान की लगातार हार का एक मुख्य कारण खुद संजू सैमसन भी हैं, जो जरुरत के समय टीम के लिए रन नहीं बना पा रहे हैं और अपनी विकेट फेंककर पवेलियन लौट रहे हैं।