IPL 2020 : आज आमने-सामने होगी विराट और वार्नर की सेना, जानें दोनों टीम की संभावित एकादश

बीते दिन आईपीएल संस्करण का दूसरा मैच हुआ था जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की हैं। आज आईपीएल के तीसरे मुकाबले के लिए विराट और वार्नर की सेना आमने-सामने होगी। जी हां, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। सभी की नजरें इस मैच पर टिकी होगी क्योंकि दोनों ही टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें दर्शक खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन संभावित 11 खिलाड़ियों पर जो दोनों टीमों की तरफ से मैदान में उतर सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी की तरफ से एक बार फिर से पार्थिव पटेल और आरोन फिंच पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का खेलना तय है। इनके अलावा शिवम दुबे और क्रिस मोरिस भी मुकाबले में उतर सकते हैं। साथ ही वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है।

बल्लेबाज: आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल
विकेटकीपर: पार्थिव पटेल
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, क्रिस मोरिस
गेंदबाज: वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव

सनराइजर्स हैदराबाद

एसआरएच की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक बार फिर से कप्तान वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी मैदान में उतर सकती है। वहीं मध्यक्रम में मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा, मोहम्मद नबी और विजय शंकर को मौका मिल सकता है। इनके अलावा राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

बल्लेबाज: डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मनीष पांडे,
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो और रिधिमान साहा
ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी और विजय शंकर
गेंदबाज: राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद