IPL 2020 / धोनी की बेटी जीवा को रेप की धमकी, नगमा ने PM मोदी से पूछा- यह देश में क्या हो रहा है?

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले है जिनमे से सिर्फ दो ही जीतें है। टीम चार अंकों के साथ छठे पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर लोगों के खराब रिएक्शन मिले। महेंद्र सिंह धोनी की परफॉर्मेंस से नाराज फेंस ने सोशल मीडिया पर सारी हदें पार कर दीं। ट्रोलर्स ने धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी 5 साल की बेटी जीवा से रेप की धमकी दी। एक्ट्रेस नगमा ने इस बात की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि यह देश में क्या हो रहा है?

नगमा ने ट्वीट किया, 'एक देश के तौर पर हम कहां खड़े हैं? यह बहुत ही शर्मनाक है कि आईपीएल में केकेआर से चेन्नई की हार के बाद लोगों ने धोनी की 5 साल की बेटी को रेप की धमकी दी। मिस्टर प्राइम मिनिस्टर हमारे देश में यह क्या हो रहा है?' नगमा ने हैशटैग में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ भी लिखा।

सांसद प्रियंका और विधायक सौम्या ने भी नाराजगी जताई

कर्नाटक की विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा, 'यह बहुत ही दुखद है। हमारे देश में क्या हो रहा है? यह हम किस ओर जा रहे हैं।' वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा- 'आज सोशल मीडिया का किस तरह से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। यह उसका बड़ा उदाहरण है।'

इरफान पठान ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब


पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और क्रिकेट कॉमेंटेटर इरफान पठान ने ऐसे ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। पठान ने एक ट्वीट कर लिखा, 'सभी खिलाड़ी अपना बेहतर दे रहे हैं। कभी-कभी यह काम नहीं आ पाता है लेकिन इससे किसी को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि कोई छोटे बच्चे को किसी प्रकार की धमकी दे।' पठान की बात पर सहमति जताते हुए और ट्रोल्स की ऐसी हरकत पर दुख जताते हुए एक यूजर ने पठान को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'भारत बहुत गलत दिशा में जा चुका है हर तरफ सिर्फ नकारात्मकता ही नकारात्मकता है।' पठान ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'भारत नहीं। लोग।'

कोलकाता के खिलाफ मैच में धोनी ने 12 बॉल पर 11 रन बनाए थे

बता दें कि KKR के खिलाफ मैच में 168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए धोनी 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद CSK को 21 गेंदों पर 39 रन चाहिए थे लेकिन केदार जाधव की लचर बल्लेबाजी ने सारा समीकरण बदल दिया और टीम को अब तक खेले 6 मैचों में अपनी चौथी हार से दो-चार होना पड़ा। इस साल कोरोना के कारण धोनी अपनी फैमिली को आईपीएल के लिए यूएई लेकर नहीं गए।