DC Vs CSK : जडेजा को आखिरी ओवर देने पर खड़े हुए थे सवाल, धोनी ने बताई अपनी मजबूरी

बीते दिन दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को जीत मिली। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का लक्ष्य दिया था। दिल्ली द्वारा रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की गई। दिल्ली को अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी और धोनी ने गेंद थमाई रविंद्र जडेजा को और वे दिल्ली को रोक पाने में असमर्थ हुए। चेन्नई टीम पांच विकेट से मुकाबला हार गई। इसी के साथ ही सवाल उठने लगे कि जडेजा को आखिरी ओवर क्यों दिया गया।

उधर हार के बाद धोनी ने रविंद्र जडेजा से आखिरी ओवर कराने के फैसले पर अपना पक्ष रखा। धोनी ने कहा कि ड्वेन ब्रावो चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे जिसकी वजह से आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी करवानी पड़ी। धोनी ने कहा, ‘ब्रावो फिट नहीं थे, वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस नहीं आए। मेरे पास जडेजा या फिर कर्ण शर्मा से गेंदबाजी कराने का विकल्प था। मैंने जडेजा को चुना।’

धोनी ने दिल्ली की जीत के लिए शिखर धवन को श्रेय दिया और कहा कि शिखर का विकेट काफी अहम था लेकिन हमने कई बार उनका कैच टपका दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा था। दूसरी पारी में विकेट भी थोड़ा आसान था। हम लेकिन धवन से श्रेय वापस नहीं ले सकते है।’ बता दें कि दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी लेकिन अक्षर पटेल ने जडेजा के ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।