IPL 2020 : गेल को महंगा पड़ा मैदान पर बल्ला फेंकना, लगा मैच फीस का इतना जुर्माना

आईपीएल के 50वें मुकाबले में पंजाब का राजस्थान से मैच था जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें 99 रन पर आउट कर दिया। शतक से चूकने के बाद गुस्से में अपना बल्ला मैदान में फेंक दिया था। अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद शतक ना बना पाने की वजह से गेल अपना आपा खो बैठे। उन्होंने अपना गुस्सा बल्ले पर उतारने के लिए उसे मैदान पर मारा लेकिन वो उनके हाथ से छूटकर दूर जा गिरा।

गेल के इस रवैये को देखकर हर कोई हैरान रह गया था, हालांकि वे इसके तुरंत बाद शांत भी हो गए और आर्चर से हाथ मिलाकर बल्ला लेकर पवेलियन लौट गए। लेकिन गेल की इस हरकत को आईपीएल की आचार संहिता को तोड़ने का दोषी पाया गया है। गेल पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, आईपीएल कमिटी ने साफतौर पर नहीं बताया है कि गेल पर किस घटना के लिए यह जुर्माना लगाया गया है, लेकिन यह समझा जा रहा है कि उनको गुस्से में बल्ला फेंकने के लिए यह सजा दी गई है। गेल ने अपनी गलती को मान लिया है।