CNG और PNG की कीमतों में कटौती, 3 अप्रैल से लागू होगी नई दरें

CNG और PNG के दामों में गुरुवार को कटौती की गई है। यह कटौती इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने की है। IGL ने बताया है कि नई दरें 3 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, CNG के दाम में 3.2 रुपये प्रति किलो और घरों में पहुंचाए जाने वाले पाइप्ड गैस (PNG) के दाम में 1.55 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्युबिक मीटर की कटौती की गई है। दोनों दरें नई दिल्ली के लिए लागू होंगी। इस कटौती के बाद अब राजधानी दिल्ली में एक किलोग्राम CNG का भाव 42 रुपये हो गया है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमतों में 3.60 रुपये प्र​ति किलोग्राम की कटौती की गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह भाव 47.74 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। यहां PNG की नई कीमत 1.65 रुपये प्रति क्युबिक मीटर है। मुजफ्फरनगर में 56.65 रुपये किलो, करनाल में 49.85 रुपये किलो और गुरुग्राम में 54.15 रुपये किलो CNG मिलेगी। 1 अप्रैल को छमाही रिवीजन में डोमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमतों में 26% की गिरावट दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि नेचुरल गैस के दाम हर साल एक अप्रैल और एक अक्टूबर को तय किए जाते हैं। 1 अप्रैल को कीमत की समीक्षा के बाद ये कटौती का ऐलान किया गया है। नेचुरल गैस का इस्तेमाल उर्वरक और बिजली उत्पादन में किया जाता है।