सड़क किनारे रो रही थी नवजात बच्ची, महिला ने बचाया, पूरे शरीर पर रेंग रही थीं चींटियां

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में एक मां अपनी नवजात बच्ची को सड़क किनारे मरने के लिए फेंक गई। लेकिन भगवान ने उस बच्ची की मदद के लिए एक महिला को भेज दिया। उस महिला ने तत्काल बच्ची को उठा लिया। बच्ची के पूरे शरीर पर चीटियां लग चुकी थीं। चीटियों को हटाने लिए उसने अन्य महिलाओं की मदद से उसे नहलाया और सूखे कपड़े से साफ कर पुलिस को सौंप दिया।

बच्ची को बचाने वाली सविता का कहना है कि वह सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान उसे राऊ इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र की बाउंड्रीवॉल के किनारे से बच्चे के रोने की आवाज आई। वह मौके पर पहुंची तो वहां एक मासूम बिलख रही थी। उसे उठाने आगे बढ़ी तो लोगों ने पुलिस का डर बताते हुए कहा, मत उठाओ पुलिस को बुलाओ। उनकी बातें सुनने के बाद भी महिला ने उसे उठाकर गोद में ले लिया। महिला ने कहा जो होगा देखा जाएगा। पहले तो बच्ची को बचाना जरूरी है।

सविता ने कहा कि जब उसने बच्ची को गोद में लिया तो उसके पूरे शरीर पर चीटिंया रेंग रही थीं। उसे चीटियां काट रही थीं, इसलिए बच्ची रो रही थी। चीटियों की संख्या अधिक होने से उसने वहां माैजूद लोगों ने पानी की मदद से शरीर से चीटियों को हटाया। इसके बाद बच्ची को सूखे कपड़े से उसे पोछा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने सुपुर्द ले लिया।