इंडोनेशिया में लॉयन एअर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद गोताखोरों ने लैंडिंग गियर का एक टुकड़ा भी बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए ब्लैक बॉक्स से इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
लॉयन एयर का बोइंग-737 मैक्स 8 विमान बीते सोमवार को राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के करीब 13 मिनट बाद ही जावा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई। विमान को कुछ महीने पहले ही सेवा में लिया गया था। दुर्घटना के बाद से ही तलाश टीमें समुद्र तल में विमान के मुख्य हिस्से को तलाशने की कोशिश कर रही हैं। तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद स्योगी ने लैंडिंग गियर के बारे में कहा, “हमें उसका कुछ हिस्सा मिला है।” उन्होंने कहा, “ इसके अलावा हमें विमान के पिछले दिनों मिले हिस्सों के मुकाबले ज्यादा बड़े कुछ हिस्से भी मिले हैं।” इससे कुछ ही देर पहले अधिकारियों ने विमान से डेटा रिकॉर्डर मिलने की घोषणा की थी। इस हादसे में किसी के भी जिंदा बचने की खबर नहीं है।