यात्रियों की सुविधा के लिए IndiGo ने लिया बड़ा फैसला, 31 अक्टूबर से शुरू कर रही कई डायरेक्ट फ्लाइट; पूरी डिटेल

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने कुछ रूट्स पर नई डायरेक्ट फ्लाइट इस महीने के आखिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इससे पैसेंजर्स को आने वाले दिनों में काफी सुविधा होने वाली है। एयरलाइंस ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है।

- इंडिगो दिल्ली पटना, पटना दिल्ली, पटना मुंबई और पटना हैदराबाद, बेंगलुरु पटना रूट पर 31 अक्टूबर 2021 और 1 नवंबर 2021 से नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है।

- इंडिगो (IndiGo) ओडिशा के भुवनेश्वर से राजस्थान के जयपुर से जोड़ने वाली डायरेक्ट फ्लाइट 2 नवंबर को शुरू करेगी।

- 31 अक्टूबर, 2021 से कानपुर और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू होगी,

- 1 नवंबर, 2021 से कानपुर हैदराबाद, कानपुर बेंगलुरु और कानपुर मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है।

इंडिगो ने दिल्ली पटना रूट पर शुरुआती किराया 5115 रुपये रखा है। इसी तरह, पटना दिल्ली रूट पर शुरुआती किराया 5202 रुपये है। पटना मुंबई और पटना हैदराबाद रूट पर यह किराया 6042 रुपये है।

यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इसी तरह, स्पाइसजेट की नई डायरेक्ट फ्लाइट के लिए https://www.spicejet.com/ पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।