स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो विमान में गड़बड़ी, रायपुर-इंदौर फ्लाइट के केबिन में उठा धुआं

इंडिगो की रायपुर-इंदौर फ्लाइट के मंगलवार को लैंडिंग के बाद विमान के केबिन में धुआं पाया गया था। डीजीसीए ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि, A320 फ्लाइट की लैंडिंग के बाद केबिन में धुआं मिलने की जानकारी फ्लाइट के स्टाफ ने दी। हालांकि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए थे। इसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने इस घटना की जांच की। बता दे, यह मामला 5 जुलाई का है।

आपको बता दे, मंगलवार को स्पाइसजेट की तीन फ्लाइट में तकनीकी खराबी की गड़बड़ियां सामने आईं। इसके बाद विमानों की आपात लैंडिंग कराई गई। हालांकि इन तीनों घटनाओं में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट विमानों में 8 तकनीकी गड़बड़ियां सामने आने से सरकार भी चिंतित हो गई है। सरकार ने स्पाइसजेट को उसके खराब आंतरिक सुरक्षा में गंभीर खामी को देखते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है और तीन दिनों के अंदर इसका जवाब देने को कहा है। मामले को गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है। सुरक्षा मानकों के संबंधित अगर छोटी सी भी गड़बड़ियां होती है तो इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और समय रहते इसमें सुधार किया जाएगा।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी कर कहा है कि घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि इनमें से अधिकांश घटनाएं खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और अपर्याप्त रख-रखाव के कारण हुई है। ये घटनाएं सिस्टम से संबंधित विफलता के उदाहरण हैं और सुरक्षा मानकों में गिरावट के परिणामस्वरूप हुई हैं। ऐसे में आपको तीन दिनों के अंदर इस खराब आंतरिक सुरक्षा के बारे में जवाब देना होगा। डीजीसीए के मुताबिक, इन सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच चल रही है।