इंडिगो एयरलाइन ने बढ़ाया किराया, आज से सफर 400 रुपए तक हुआ महंगा

इंडिगो ने तेल और एयरक्राफ्ट फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने का फैसला लिया है। कम दूरी के किराए (1000 किलोमीटर के कम) पर 200 रूपये और देश के अंदर लंबी दूरी की फ्लाइट्स पर 400 रूपये बुधवार से बढ़ा दिया है। भारत की बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी ऐसा फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर करने जा रही है। फिलहाल, भारतीय एयरलाइंस में सिर्फ इंडिगो ने ही फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया है। कंपनी ने कहा है कि जैसे ही तेल कीमतें कम होंगी, इसे घटाया या वापस भी लिया जा सकता है। यह बढ़ा हुआ किराया नई बुकिंग पर लागू होगा जो बुधवार या उसके बाद की होगी।

40% हिस्सा ईंधन पर होता है खर्च

- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपए की कीमतों में आई गिरावट से एयरलाइन पर बोझ बढ़ रहा है। आगे तेल कीमतों में कमी आने पर सरचार्ज घटाया या इसे वापस भी लिया जा सकता है। विमान खर्च का 40% हिस्सा ईंधन पर ही खर्च हो जाता है।

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किफायती दर पर चलनेवाली एयरलाइन के लिए सरचार्ज लगाना आवश्यक हो चुका है। 1000 किलोमीटर के कम की दूरी में 200 रूपये का जबकि 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर 400 रूपये का सरचार्ज लगाया गया है यह सरचार्ज सभी तरह के घरेलू ट्रिप्स पर लगाया जाएगा और गुरुवार की आधी रात से लागू हो जाएगा।

एटीएफ पिछले साल के मुकाबले 25% महंगा हुआ

- इंडिगो के चीफ कमर्शियल ऑफिसर संजय कुमार ने कहा, ''भारत में इस महीने पिछले साल (मई) के मुकाबले एटीएफ में 25 % की बढ़ोत्तरी हुई है। जो पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है। इसके चलते एयरलाइन अपना बोझ यात्रियों के साथ सरचार्ज के तौर पर साझा कर रही है। पिछले 10 साल में देश में हवाई किराया मौजूदा स्थिति के लिहाज से 50% कम हुआ है। उम्मीद है कि कंपनी के इस फैसले का कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा और इंडिगो में रोजाना सफर करने वाले 1.5 लाख यात्रियों का साथ हमें मिलेगा।''

रोजाना इंडिगो के 1000 विमान उड़ान भरते हैं

- बता दें कि हर दिन इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट उड़ान भरती थीं। 31 मार्च तक इनमें 153 एयरबस ए320 और 6 एटीआर एयरक्राफ्ट शामिल थे।