देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के प्रमुख आदित्य घोष ने अचानक दिया इस्तीफा

देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस इंडिगो (Indigo) के प्रेसीडेंट और पूर्णकालिक डायरेक्टर आदित्य घोष (Aditya Ghosh) ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। वो 10 साल से इंडिगो का हिस्सा थे। कंपनी ग्रेगरी टेलर को अध्यक्ष और सीईओ बनाने पर विचार कर रही है। टेलर की नियुक्ति को मंजूरी मिलने से पहले कंपनी के प्रमोटर राहुल भाटिया इसके अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी निभाएंगे। रेगुलेटर्स की मंजूरी मिलने तक राहुल भाटिया अंतरिम सीईओ बने रहेंगे। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक इस खबर का सोमवार को इंडिगो के शेयर की कीमत (Indigo Share price) पर बड़ा असर पड़ने वाला है।

इंडिगो ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में घोष का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब इंडिगो नजर अपने कार्यक्षेत्र के विस्तार पर है और उसके कई विमान टेक्निकल कारणों की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इंडिगो की पैरंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के पूर्णकालिक डायरेक्टर के पद से घोष का इस्तीफा 26 अप्रैल से ही लागू माना जाएगा, जबकि प्रेजिडेंट के पद से उनका इस्तीफा 31 जुलाई से लागू होगा। कंपनी ने कहा कि भाटिया सीईओ के साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे। इंटरग्लोब एविएशन ने एक बयान में कहा, 'राहुल कंपनी के निदेशक पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने इसके अलावा ग्रेगरी टेलर की कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार के पद पर नियुक्ति की घोषणा की है, जो सीधे राहुल को रिपोर्ट करेंगे।' घोष 2008 में इंडिगो के प्रेसीडेंट बने थे। उनका इंडिगो को टॉप पर पहुंचाने में बड़ा योगदान है।

इंडिगो ने अगस्त 2006 में एक एयरक्राफ्ट से शुरूआत की थी। आज कंपनी 40 फीसदी मार्केट शेयर और 161 एयरक्राफ्ट की फ्लीट के साथ नंबर वन स्थान पर है। उनके कार्यकाल में ही इंडिगो शेयर बाजार में लिस्ट हुई। आज इंडिगो का मार्केट कैप 55 हजार करोड़ रुपए है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि घोष ने अचानक इस्तीफा नहीं दिया है। इंडिगो में बड़े पदों पर कुछ भर्तियों के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। आदित्य घोष ने अपने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि एक बयान में उन्होंने कहा कि वो भविष्य में अपने अगले एडवेंचर के लिए तैयार हैं।

इंडिगो की स्थापना 2006 में हुई थी। इसको ट्रेवल कारोबारी राहुल भाटिया और यूएस एयरवेज के पूर्व सीईओ राकेश गंगवाल ने स्थापित किया था। घोष एक ट्रेंड वकील है। उन्होंने कंपनी को 2008 में ज्वाइन किया था। इंडिगो हर दिन 1 हजार से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।