फिर से फन उठाने लगा कोरोना, नए मामलों में 40% का उछाल, आज मिले 7240 केस

भारत में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। बीते दिन की बात करे तो 7,240 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले भारत में कोरोना के 5,233 नए मरीज सामने आए थे और 7 मौतें हुई थीं। कल के मुकाबले आज दैनिक मामलों में 40% का उछाल देखा गया है। सक्रिय मामलों में की संख्या में 3,641 का इजाफा हुआ है जिसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गई है। देश में एक बार फिर कोविड केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को जिम्मेदार माना जा रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से नए केसों का आंकड़ा ऊपर जा रहा है।

मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए है। इस वर्ष 25 जनवरी के बाद मुंबई में यह संख्या सबसे अधिक है। पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,701 नए मामले सामने आए है। बीते 4 माह के दौरान यह सबसे ज्यादा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,591 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना डेथ रेट 1.21% है। वहीं डेली पॉजिविटी रेट 2.13% है। साप्ताहित कोरोना सकारात्मकता दर 1.31% है, जबकि रिकवरी रेट 98.71% है। भारत में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 5,24,723 मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में 4,31,97,522 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4,26,40,301 लोगों ने संक्रमण को सफलता पूर्वक मात दी है। पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुए देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,94,59,81,691 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। देश में कल कोविड वैक्सीन की 15,43,748 डोज लगाई गई। बीते 24 घंटे के दौरान 3,40,615 सैम्पल्स की कोविड जांच हुई है। इस तरह देश में अब तक कुल 85.38 करोड़ सैम्पल्स की कोविड जांच हो चुकी है।