भारतीय रेलवे फिर शुरू करने जा रहे हैं ये तीन जोड़ी रद्द स्पेशल ट्रेनें, पूरी डिटेल

देश में कोरोना के हालात सुधरने के साथ ही भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई स्पेशल ट्रेनों को पुनः संचालित करने का फैसला लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह सभी स्पेशल ट्रेनें साप्ताहिक और द्वि-साप्ताहिक हैं जोकि दिल्ली सराय रोहिल्ला, इंदौर, पोरबंदर, बांद्रा टर्मिनस और भगत की कोठी के बीच संचालित होंगी।

इन ट्रेनों का पुनः संचालन किया जा रहा है


- गाडी संख्या 09043, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 01 जुलाई 2021 से (गुरूवार को) आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09044, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 02 जुलाई 2021 से (शुक्रवार को) आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 29 जून 2021 से (मंगलवार व शनिवार को) आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09264, दिल्ली सराय-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 01 जुलाई 2021 से (सोमवार व गुरूवार को) आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09337, इंदौर-दिल्ली सराय साप्ताहिक स्पेशल 27 जून से (रविवार को) आगामी आदेशों तक।

- गाडी संख्या 09338, दिल्ली सराय-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल 28 जून से (सोमवार को) आगामी आदेशों तक।