चार्ट बनने के बाद बर्थ खाली होने पर रेलवे किराये में देगा 10 फीसद की छूट

कोरोना काल में खाली चल रहीं स्पेशल ट्रेनों को भरने के लिए रेलवे बोर्ड ने रियायतें देनी शुरू कर दी हैं। फिलहाल, यह रियायतें पहले से दी जा रहीं किराये में छूट के तौर पर नहीं बल्कि दूसरे माध्यमों के जरिये यात्रियों को आकर्षित करने के लिए दी जा रही हैं। ताकि, आम लोगों को सुविधा के साथ रेलवे के घाटे की भरपाई भी हो सके। ऐसे में रेलवे ने आम लोगों को सुविधा के साथ रेलवे के घाटे की भरपाई भी हो सके। ऐसे ही रेलवे अब ट्रेन छूटने के निर्धारित समय से चार घंटे पहले बनने वाले चार्ट के बाद बर्थ खाली होने पर यात्रियों को किराये में 10 फीसद की रियायत देगी।

इस सुविधा का लाभ ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले (आफ्टर चार्टिंग) तक करेंट टिकट लेने पर मिलेगा। यात्री रेलवे स्टेशनों पर स्थापित करेंट काउंटरों या आइआरसीटीसी के वेबसाइट पर टिकट बुक करा सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा इंटरसिटी के चेयरकार सहित सभी स्पेशल ट्रेनों में मिलनी शुरू हो गई है।

दरअसल, यात्री नहीं मिलने पर स्पेशल ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 02573/02574 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस और 04060/04059 नई दिल्ली- वाराणसी- नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है