बढ़ता कोरोना संक्रमण, रेल यात्रा पर फिर लगने लगा ब्रेक, रद्द हुई ये 10 पैसेंजर ट्रेन

देश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह साबित हो रही है। स्तिथि यह हो गई है कि देश में अब रोजाना 2 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे है। शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 2 लाख 33 हजार 757 लोग संक्रमित पाए गए। इससे पहले गुरुवार को 2 लाख 16 हजार 642 लोग संक्रमित पाए गए थे। देश में बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर रेल यात्रा पर ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है। रेल यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए झांसी रेल मंडलों के अफसरों ने यात्रियों के हित मे बड़ा फैसला लिया है। दक्षिण भारत हो या फिर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश का झांसी कई राज्यों के लिए यूपी का गेटवे कहलाता है। ऐसे में पूर्वी भारत, उत्तर भारत के तमाम राज्यों में जाने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे के अफसरों ने लम्बी दूरी के साथ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

ट्रेनों के संचालन को रोके जाने के फैसले को लेकर झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि ट्रेनों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। खासतौर से पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की क्षमता से कहीं अधिक यात्रियों के यात्रा करने की सूचना लगातार मिलने के बाद 10 यात्री ट्रेनों पर अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया गया है।

रेल प्रशासन के अनुसार झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन 17 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक रद्द किया जा रहा है। जानिए कौन-कौन सी ट्रेन हुईं निरस्त...

04110 कानपुर चित्रकूट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
04109 चित्रकूट कानपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
04121 कानपुर चित्रकूट अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
04122 चित्रकूट कानपुर अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
01812 झांसी ललितपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
01811 ललितपुर झांसी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
01820 ललितपुर बीना अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
01819 बीना ललितपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
01805 झांसी आगरा केंट (आरक्षित) स्पेशल एक्सप्रेस
01806 आगरा केंट झाँसी (आरक्षित) स्पेशल एक्सप्रेस

देश में मिले 2.33 लाख मरीज

आपको बता दे, देश के हालात काफी बिगड़ चुके हैं। कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। हर राज्य, हर शहर में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 2 लाख 33 हजार 757 लोग संक्रमित पाए गए। इस दौरान 1 लाख 22 हजार 839 मरीज रिकवर भी हुए। पूरे देश में अब तक 1.45 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार को 1 लाख 61 हजार 422 यानी 69.05% नए मरीज केवल 7 राज्यों में बढ़े। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 63,729, उत्तर प्रदेश में 27,360, देश की राजधानी दिल्ली में 19,486, कर्नाटक में 14,859, छत्तीसगढ़ में 14,912, मध्य प्रदेश में 11,045 और केरल में 10,031 लोग संक्रमित पाए गए। इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा 939 यानी 70.17% मौतें भी दर्ज की गई हैं।