पेट्रोल-डीजल में फिर बढ़ोतरी, कीमतों को थामने के लिए सरकार उठा सकती है यह कदम

पिछले नौ दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.24 रुपये, जबकि डीजल में 2.15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे की वृद्धि के साथ 76.87 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 26 पैसे बढ़कर 68.08 रुपये प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल और डीजल की ये अब तक की सर्वोच्च कीमतें हैं। केंद्र सरकार ने कीमतों को थामने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके तहत उत्पाद शुल्क घटाने की संभावना जताई जा रही है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि सरकार मौजूदा स्थिति को गंभीरता से ले रही है। अगले दो-चार दिनों में समाधान तलाशने के हरसंभव प्रयास होंगे। इसी क्रम में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को सभी तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। वही यह कयास लगाए जा रहे है की सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती कर सकती है। इस वक्त पेट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क है। इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सरकार दूसरे उपायों पर भी विचार कर रही है। इसमें पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाना और भाजपा शासित राज्यों से वैट के दाम घटाने के लिए कहना जैसे कदम शामिल हैं। पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाए तो कीमतों में 10 से 15 रुपए प्रति लीटर की कमी हो सकती है। लेकिन यह फैसला जीएसटी परिषद ही कर सकती है।

राजस्व नुकसान का सता रहा डर

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को एक डॉलर का मूल्य 67.97 रुपये रहा। यह 16 महीने के निचले स्तर पर है। इससे भी कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। केंद्र पेट्रोल पर 19.48 रुपये, जबकि डीजल पर 15.33 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलता है। पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया उत्पाद शुल्क घटाने पर 13 हजार करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 76.87 68.08
कोलकाता 79.53 70.63
मुंबई 84.70 72.48
चेन्नई 79.79 71.87