कोरोना के कारण चीन में भारतीय दूतावास पर गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ सिमित

आने वाले दिनों में गणतंत्र दिवस मनाया जाना हैं जिसे भारत सहित विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास पर भी मनाया जाना हैं। लेकिन इस बार कोरोना के चलते चीन स्थित भारतीय दूतावास ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को केवल कर्मचारियों तक सीमित रखा है। दूतावास की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि दरअसल बीजिंग के आसपास के प्रांतों हेबई और हेलोंजियांग में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने के कारण कार्यक्रम को सीमित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हर साल दूतावास में गणतंत्र दिवस समारोह में बीजिंग और आसपास के प्रांतों के प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में शिरकत करने आते हैं। यहां के आधिकारिक मीडिया के अनुसार कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने के कारण चीन के 11 क्षेत्रों में वास्तव में लॉकडाउन की स्थिति है।