टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगातार दूसरे साल देश का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है। अब कप्तान कोहली बैंगलोर में 12 जून को होने वाले कार्यक्रम में प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड से नवाजे जाएंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि 12 जून को बेंगलुरु में विराट को पॉली उमरीगर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को ही दिल्ली में मैडम तुसाद में विराट के वैक्स स्टैच्यू का अनावरण हुआ।
ये चौथा मौका होगा जब विराट को ये अवॉर्ड दिया जाएगा। वो पहले ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जो चार बार इस अवॉर्ड को अपने नाम करेंगे। इससे पहले वो 2011-12, 2014-15, 2015-16 में यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। बता दें कि पॉली उमरीगर अवॉर्ड इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को दिया जाता है। विराट ने पिछले दो सालों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उम्दा प्रदर्शन किया है।