भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट हिमा दास के कोच पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल दिलाने वाली असम की स्टार एथलीट हिमा दास के कोच निपोन दास पर युवा एथलीट संग यौन शोषण करने का आरोप लगा है। महिला एथलीट ने निपोन दास के खिलाफ 22 जून को बसिस्था पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज करावाया था।
20 वर्षीय पीड़ित ने कोच पर दुष्कर्म के बाद धमकी देने का आरोप भी मढ़ा है। इस एथलीट को निपोन ने गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रेनिंग दी थी। पीड़ित ने बताया कि कोच निपोन दास ने उन्हें कहा था कि अगर इस मामले के बारे में उन्होंने किसी को कुछ भी बताया तो वह उन्हें जान से मार देगा। यह मामला उजागर होने के बाद निपोन दास ने खुद को बेकसूर बताया है। उनका कहना है कि एथली झूठ बोल रही है। एथलीट ने उन पर इसलिए झूठा आरोप लगाया है क्योंकि वह उसे गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में असम की टीम में जगह नहीं दिला सके थे।

असम के स्पोर्ट्स एवं यूथ वेल्फेयर डिपार्टमेंट के कमिश्नर और सेक्रेटरी आशुतोष अग्निहोत्री ने भी कोच पर लगे इन आरोपों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'एथलीट ने निपोन दास पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले की जांच कराई जा रही है।' पीड़ित के मुताबिक कोच ने इस साल मई में उनके साथ दुष्कर्म किया था।

निपोन ने ऐथलीट को ट्रेनिंग देने की बात की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि एथलीट 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में भाग लेती है और मुझ से प्रशिक्षण लेती थी। वह मुझे पर टीम में सिलेक्शन के लिए दबाव बनाती थी। मैं ऐसा नहीं कर सकता था, इसलिए उसने झूठी और मनगढ़ंत शिकायत दायर कर दी।

हिमा दास पर बायोपिक बनना चाहते हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गोल्ड' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 'गोल्ड' की कहानी आजादी के बाद देश को हॉकी में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले कोच तपन दास पर आधारित है। 'गोल्ड' में प्रमोशन में जुटे अक्षय ने महिला धावक और असम की रहने वाली 18 साल की हिमा दास पर बायोपिक बनाना की इच्छा जाहिर की है। हिमा ने हाल ही में आईएएएफ की अंडर-20 चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा था। वह आईएएएफ टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला धावक बनी थीं।