ये है वो स्नाइपर राइफल, जिसके मिलने के बाद अमरनाथ यात्रा को समय से पहले खत्म करने के दिए आदेश

यूं तो पिछले कई हफ़्तों से जम्मू-कश्मीर में सेना की चहल-पहल बढ़ गई है, लेकिन शुक्रवार जो हुआ उसने वहां के माहौल को गरमा दिया है। आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को समयसे पहले खत्म करने को कहा है। राज्य सरकार ने ए़़डवाइजरी जारी कर यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है और यात्रियों को वापस जाने की हिदायत दे दी गई है। बताया जा रहा है कि यात्रा के रास्ते में एक स्नाइपर गन बरामद हुई है। जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया। ये यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन रोक दी गई है। दरहसल, भारतीय सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा पर एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया और यात्रा के रूट में एक जगह से अमेरिकन स्नाइपर राइफल बरामद की है।

सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक गुप्त ठिकाने से अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की। इसके अलावा पाकिस्तान में निर्मित बारूदी माइन और अन्य विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। माइन का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती है।

जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है। अमरनाथ यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा को तुरंत खत्म करें और जितनी जल्दी हो सके घाटी को छोड़ दें। सूत्रों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में आतंकी हमले की कोशिश में है। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में जैश के पांच आतंकवादी घुसे हैं।

क्या है स्नाइपर राइफल

स्नाइपर राइफल की भूमिका किसी भी देश की सेना या पुलिस में बेहद अहम होती है। इसकी जिम्मेदारी एक सधे हुए निशानेबाज के पास होती है। बताया जाता है कि एक अकेली स्नाइपर राइफल ताकतवर दुश्मन पर भारी पड़ सकती है। पाकिस्तानी सेना अमेरिकन स्नाइपर राइफल का ही प्रयोग करती है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को अमेरिका में निर्मित स्नाइपर राइफल एम-24 ही मिली है।