गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घनटाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के पायलट एयर कमोडोर संजय चौहान शहीद हो गए। दुर्घटनाग्रस्ट हुआ विमान अपने रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर था। इसने जामनगर से उड़ान भरी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए जामनगर एयरबेस से उड़ा था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे के करीब बरेजा गांव में क्रैश कर गया। यह विमान गांव की खेत में जाकर गिरा, जिससे किसी अन्य व्यक्ति के हताहत होने की तो खबर नहीं। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त होते समय यह खुले खेत में चर रहे पशुओं से जा टकराया जिसमें पांच गायों की मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि वायुसेना मुख्यालय ने इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
गुजरात में एक अधिकारी ने कहा, 'नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गांव के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।' वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया।
हाल के दिनों हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले असम के माजुली द्वीप में वायुसेना के माइक्रोलाइट वायरस एसडब्ल्यू-80 हेलिकॉप्टर क्रैश हुई थी। इस दुर्घटना में दो पायलट्स विंग कमांडर जे जेम्स और विंग कमांडर डी वत्स की मौत हो गई थी। दोनों ही पायलट्स ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की थी जो नाकाम रही और हेलिकॉप्टर उत्तरी भाग के रेतिले बार में क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई।