3सरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया का गणित बिगड़ा, जिन 5 खिलाड़ियों ने तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल उनमें से तीन का खेलना तय था

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर संकट मंडरा रहा है। टीम के पांच खिलाड़ियों उपकप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और फास्ट बॉलर नवदीप सैनी पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आईसोलेट कर दिया गया है। उन पर इंडोर रेस्टोरेंट में खाना खाने का आरोप है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वे सिर्फ आउटडोर डाइनिंग कर सकते थे। इस घटना से 7 जनवरी को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट पर संकट मंडरा रहा है।

जिन खिलाड़ियों पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है इनमें से तीसरे टेस्ट में रोहित, ऋषभ और शुभमन का खेलना तय था। आरोप सही साबित हुए तो छह मेन खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया बचे हुए दो टेस्ट खेलेगी, क्योंकि विराट कोहली ने ब्रेक लिया है। शमी और उमेश चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप की जांच की जा रही है। पांचों खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और सफर के दौरान बाकी भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से अलग रहना होगा। ये खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे, लेकिन बाकी टीम से अलग।

मेन खिलाड़ियों की जगह कौन आएगा टीम में?

शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन की जगह लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है। वे मयंक के साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर हनुमा विहारी बैटिंग करते दिख सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर पंत की जगह एकबार फिर से ऋद्धिमान साहा को मौका मिल सकता है। साहा पहले टेस्ट में टीम में शामिल थे। हालांकि, ज्यादा रन नहीं बनाने की वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद रविंद्र जडेजा और आर अश्विन बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजों में टी नटराजन को चोटिल उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में होंगे।

पृथ्वी शॉ पहले से ही टीम में नहीं हैं। पहले टेस्ट के बाद खराब फॉर्म की वजह से दूसरे टेस्ट से उन्हें हटा दिया गया था। नवदीप सैनी दोनों टेस्ट में टीम में शामिल नहीं किए गए थे।

टीम इस प्रकार हो सकती है

मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह हैं पूरा मामला?

शुक्रवार को नवलदीप सिंह नाम के क्रिकेट फैन ने मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में अपने फेवरिट इंडियन क्रिकेटर्स को देखा था। उसने उन्हें सिर्फ देखते रहने के लिए ही खाना ऑर्डर कर दिया। इसके बाद उसने खिलाड़ियों को बिना बताए उनका 118.69 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 7000 रुपए) का बिल भी पे किया। नवलदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी की फोटोज और वीडियो भी शेयर की थीं।