कोरोना से जंग जीतने में भारत ने बढ़ाया वियतनाम की ओर मदद का हाथ, भेजे 300 कन्संट्रेटर और मेडिकल ऑक्सीजन

भारत वसुधैव कुटुम्बकम की सोच लकर चलता हैं जिसमें अपने साथ दूसरों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहता हैं। इस कोरोना के दौर में भारत ने कई दूसरे देशों की मदद की हैं। इसी कड़ी में हम भारत ने वियतनाम की ओर मदद का हाथ बढ़ाया हैं एवं कोरोना से जंग जीतने के लिए 300 कन्संट्रेटर और मेडिकल ऑक्सीजन भेजी हैं। वियतनाम के विदेश मंत्री बुई थान्ह सन ने इस मदद लेकर भारत सरकार और यहां की जनता को धन्यवाद कहा है।

वियतनाम के विदेशमंत्री बुई थान्ह सन ने एक ट्वीट में लिखा, 'भारत सरकार और वहां के लोगों की ओर से मिले 300 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और 100 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के उपहार की सराहना करता हूं। यह वियतनाम और भारत के बीच चल रही रणनीतिक साझेदारी की एक सच्ची और मजबूत मिसाल है।'

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने वियतनामी समकक्ष के इस संदेश को सराहा। जयशंकर ने एक ट्वीट में इसके जवाब में लिखा, 'विदेश मंत्री आपके इस उत्साहित करने वाले संदेश की सराहना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी समय के साथ और मजबूत होती जाएगी, और आगे बढ़ती जाएगी।'