सेना ने LOC पार POK में भारी गोलाबारी कर आतंकियों के लॉन्च पैड किए तबाह

जहां एक तरफ पूरी दुनिया एक जुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई रही है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में शुक्रवार को उसने बिना किसी उकसावे के भारतीय बलों पर फायरिंग की। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने आतंकी लॉन्च पैडों के साथ-साथ उनके गोले-बारूद रखने की जगहों पर सटीक हमले किए हैं। सूत्रों के मुताबिक दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा है।

सेना ने शुक्रवार सुबह कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे आतंकी लॉन्च पैड और ठिकानों पर जमकर गोलाबारी की। ये वही इलाका है, जहां बीते रविवार को पैरा कमांडो और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में सेना ने पांच घुसपैठियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई में हमारे पांच पैरा कमांडो शहीद हो गए थे।

आर्मी सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर पर सीज फायर का उल्लंघन किया। जिसका इंडियन आर्मी ने भी जवाब दिया। शाम करीब 6 बजे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। इंडियन आर्मी के मुताबिक हमने लाइन ऑफ कंट्रोल के उस तरफ बने आतंकियों के लॉन्च पैड को निशाना बनाया। साथ ही आतंकियों के गोला-बारूद रखने की जगह को भी टारगेट किया।

सेना ने पाकिस्तान के इलाके में टारगेटेड आर्टिलरी पर फायर किया। इसमें 105 एमएम फील्ड गन और 155 एमएम बोफोर्स का इस्तेमाल किया गया। इस गोलाबारी में पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान हुआ। यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के बाद शुरू हुई थी। पाकिस्तान सेना ने कुपवाड़ा में एलओसी से सटे भारतीय गांवों में रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाकर फायर किया था। इससे गांवों में अफरातफरी मच गई थी।

बता दे, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है साथ ही आतंकियों की भी भारत में घुसपैठ की कोशिश भी तेज हुई है। एक अप्रैल को भी आतंकियों ने केरन सेक्टर से ही घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे इंडियन आर्मी ने नाकाम किया।