
देश में राष्ट्रवाद और भारतीय सेना के प्रति सम्मान के लिए प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर तीखा बयान दिया है। सीजफायर पर पूछे गए सवाल के जवाब में बाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान को बिगड़ैल औलाद और कुत्ते की पूंछ की उपमा देते हुए कहा कि उसकी मानसिकता कभी सीधी नहीं हो सकती।
छतरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान द्वारा 'जीत' के नाम पर मनाए जा रहे जश्न पर तंज कसा।
बिना युद्ध के जीत-हार का कोई मतलब नहीं – धीरेन्द्र शास्त्रीउन्होंने कहा, “जब युद्ध ही नहीं हुआ तो जीत या हार की बात कहां से आती है? हमारी सेना तो अभी मैदान में उतरी भी नहीं है, फिर वे किस चीज़ का उत्सव मना रहे हैं? जब उनके हर हिस्से में विस्फोट हो रहे थे, तब हम दो दिन पहले ही मिनी दिवाली मना रहे थे, क्या उन्होंने वह नहीं देखा?”
पाकिस्तान की आदत है रोना – धीरेन्द्र शास्त्रीबाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान की आदतों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “पाकिस्तान को हमेशा रोने और खुद को पीड़ित दिखाने की आदत रही है। वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, उसकी सोच विकृत है और वही बनी रहेगी।”
हर गांव में बनें सेना के प्रशिक्षण केंद्र – बाबा बागेश्वरउन्होंने भारत की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि देश के हर गांव में सेना के प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने चाहिए, ताकि जब जरूरत पड़े तो गांव-गांव के युवा और बच्चे भी देश की रक्षा के लिए तत्पर रह सकें।
सोफिया कुरैशी में दिखता है लक्ष्मीबाई जैसा साहस – धीरेन्द्र शास्त्रीबाबा बागेश्वर ने ऑपरेशन सिंदूर की कमांडर कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “बुंदेलखंड की धरती की बेटी और नौगांव की निवासी सोफिया कुरैशी पर हमें गर्व है। जिस जज्बे और नेतृत्व क्षमता के साथ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लीड किया, वह रानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाता है। नौगांव की इस बेटी ने देश का मान बढ़ाया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सोफिया की शिक्षा-दीक्षा बुंदेलखंड की मिट्टी में हुई थी, और जब देश की बेटियां राष्ट्र के लिए खड़ी होती हैं तो दुश्मन को हर हाल में शिकस्त झेलनी पड़ती है।