
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा और सीमा पर तनाव में कमी आने के बाद सोमवार को पहली बार खुले शेयर बाजार में शानदार रौनक देखने को मिली है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत होते ही करीब साढ़े नौ बजे सेंसेक्स ने लंबी छलांग लगाते हुए 1784.12 प्वाइंट यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 81,238.59 के स्तर पर खुला। हालांकि, उसके बाद सेंसेक्स 2200 अंक ऊपर चला गया।
निफ्टी भी 549.15 प्वाइंट यानी 2.29 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 24,557.15 पर कारोबार करता हुआ नजर आया। इस बढ़त के साथ ही बाजार में करीब 10 सेकंड के अंदर मार्केट कैप में 10.59 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, यानी निवेशकों की संपत्ति में बाजार खुलते ही 10.59 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
तनाव कम होने से उछला बाजारआज बाजार में विदेशी निवेशकों का रुख, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे और चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौते पर बनी सहमति के कारण वैश्विक और घरेलू दोनों ही शेयर बाजारों में उत्साह देखा जा रहा है। गिफ्ट निफ्टी सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर 496 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 24,561.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, डाउ जोन्स करीब 400 अंक ऊपर उछला। इसके बाद से ही भारतीय शेयर बाजार के मजबूती से खुलने के संकेत मिल रहे थे।
अमेरिका और चीन के बीच पिछले दो दिनों से जेनेवा में चली बैठक के बाद व्हाइट हाउस का बयान आया, जिसमें बताया गया कि व्यापारिक समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच आपसी सहमति बन गई है। वैश्विक तनाव में कमी के संकेत से एशियाई बाजारों में भी तेजी आई। एएसएक्स 2 में 0.47 प्रतिशत का उछाल देखा गया, जबकि निक्केई में 0.18 प्रतिशत का इजाफा हुआ। टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत और कोस्पी में 0.60 प्रतिशत की वृद्धि रही।
ग्लोबल मार्केट में भी तेजीशुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। S&P 500 में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि डाउ जोन्स 0.29 प्रतिशत फिसल गया। इस हफ्ते वॉलमार्ट, अलीबाबा और जेडी डॉट कॉम के रिजल्ट आएंगे। इसके अलावा, अमेरिकी महंगाई के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे।
विश्लेषकों का अनुमानबाजार के जानकारों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के तनाव का शेयर बाजार पर शॉर्ट टर्म असर रहेगा। इसका कारण यह है कि विदेशी निवेशकों का लगातार विश्वास बना हुआ है और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही खरीदारी से इंडेक्स को मदद मिली है।