बीते कुछ दिनों से बॉर्डर पर आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं और तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीएसएफ की चौकी के पास बुधवार रात हेरोइन के दो पैकेट मिले थे, हांलाकि तस्कर भागने में कामयाब हो गए। इससे पहले सोमवार को भी एक बदमाश के पास से चीन निर्मित दो हथगोले बरामद हुए थे। अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान में चल रहे हालात के कारण बॉर्डर का माहौल गर्माया हुआ हैं जिसे देखते हुए तस्करी को रोकने के लिए भारत ने अपना पहला रेडिएशन डिटेक्शन इक्विपमेंट अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर लगाया है।
लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के अनुसार इस डिवाइस को फुल-बॉडी ट्रक स्कैनर कहा जाता है। यह मूल रूप से हथियारों, गोला-बारूद या अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी का पता लगाने के लिए ट्रक का एक्स-रे है। यह किसी भी रेडियोधर्मी सामग्री की तस्करी को भी पकड़ेगा।