10 लाख टीके की मदद पर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ओली कर रहे मोदी की तारीफ

भारत में कोरोना की वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो चुका हैं और हमेशा की तरह भारत अब दूसरे देशों की मदद कर रहा हैं। इस कड़ी में भारत ने नेपाल को 10 लाख टीके की मदद की हैं। इसके लिए कुछ समय पहले नेपाल के पीएम केपी ओली ने भले ही भारत के खिलाफ जहर उगला था, लेकिन वह भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने अब पूरी दुनिया के सामने ट्विटर पर नेपाल को 10 लाख टीके देने के लिए पीएम मीदी और उनकी सरकार की तारीफ की है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में भारत ने अपने लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की है। नेपाल को कोविड वैक्सीन की दस लाख खुराक के उदार अनुदान के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ उनकी सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं।

ऐसा पहली बार नहीं जब भारत ने नेपाल की मदद की है, इससे पहले भारत ने पीपीई किट और वेंटिलेटर्स जैसे जरूरी सामान देकर नेपाल की मदद की थी और हर संभव मदद का भरोसा दिया था। अब कोरोना के 10 लाख टीके भेजकर अपने पड़ोसी होने का फर्ज अदा किया है।

आपको बता दें,भारत ने सहायता अनुदान एवं पड़ोस प्रथम नीति के तहत गुरुवार को कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल भेजी। इससे एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड-19 टीके की खेप भेजी गई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टीके की खेप पहुंचने की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया था।

गौरतलब है कि भारत सहायता अनुदान के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति कर रहा है। बता दें कि भारत की ओर से भेजी गई वैक्सीन बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच चुकी है। भारत दुनिया के बड़े टीका निर्माताओं में से एक है और कोरोना वायरस का टीका खरीदने के लिये काफी देशों ने सम्पर्क किया है।