'तालिबान ने कुछ भी गड़बड़ की तो जवाब देने के लिए तैयार है भारत'

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद आतंकवाद को नई हवा मिलने का खतरा बढ़ गया है। इस बात की आशंका भी बढ़ रही है कि तालिबानी भारत में गड़बड़ की कोशिश कर सकते हैं, खासकर कश्मीर में। ऐसे में सरकारी सूत्रों की तरफ से ये साफ किया गया है कि तालिबान ने यह कहा है कि वह कश्मीर में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। हम मान रहे कि वह सच कह रहे है लेकिन अगर तालिबान अपनी बात से मुकरता है और कश्मीर में कुछ गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो उनसे निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि अभी हम देख रहे हैं कि क्या यह 20 साल पहले वाला ही तालिबान है, क्योंकि वे बयान दे रहे हैं कि वह बदल गए हैं। अफगानिस्तान की 20 साल में जो ग्रोथ हुई है क्या वह रिवर्स होगी? अगर तालिबान पहले वाला ही है तो यह वहां के लोगों के लिए भी मुश्किल होगी, खासकर महिलाओं के लिए और साथ ही यह इंटरनैशनल कम्युनिटी और भारत के लिए भी ठीक नहीं है। भारत ने अफगानिस्तान में विकास के कई काम किए हैं। भारत की भावना है कि अफगानिस्तान में भारत की इस तरह विकास की गतिविधियां जारी रहने देना चाहिए।