पूरे देश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, गाइडलाइंस का इंतजार

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना से 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं 2000 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के लिए पूरे देश में 54 दिनों से लॉकडाउन जारी है। इस बीच लॉकडाउन को बढ़ाकर अब 31 मई तक कर दिया है। लॉकडाउन का यह चौथा चरण (Lockdown-4) होगा। पीएम मोदी ने कहा था कि 18 मई से पहले ही लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए थे कि इस बार लॉकडाउन में कुछ रियायत दी जा सकती है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई। NDMA ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है, नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

कैबिनेट सचिव राजीव गाबा लॉकडाउन 4.0 के गाइडलाइंस को लेकर आज रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों/ महानिदेशकों से चर्चा करेंगे।

तीन राज्यों ने खुद से बढ़ा दिया 31 मई तक के लिए लॉकडाउन

गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन-4 की घोषणा होने से पहले ही महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु की सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक के लिए बढ़ा दी।

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने लॉकडाउन की अवधि के विस्तार का एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है, 'लॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन 3.0 आज खत्म हो गया। लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा। चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी।' उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी। अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं।

महाराष्ट्र के बाद दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया। तमिलनाडु सरकार ने राज्य के 25 जिलों को विशेष राहत दी है। इनमें से कुछ जिले हैं कोयम्बटूर, सलेम, वेल्लोर, नीलगिरी, कन्याकुमारी, त्रिची, ईरोड, कृष्णानगरी, मदुरई इत्यादि। इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ राज्य सरकार ने लोगों को कई तरह की राहत दी है।

लॉकडाउन के तीन फेज

पहला फेज- 25 मार्च से 14 अप्रैल तक (21 दिन) रहा
दूसरा फेज- 15 अप्रैल से 3 मई तक (19 दिन) रहा
तीसरा फेज- 4 मई से 17 मई तक यह 12 दिन का था

किन शहरों में रह सकती है सख्त पाबंदी

राज्य - शहर
मध्य प्रदेश - भोपाल और इंदौर
राजस्थान - जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
महाराष्ट्र - मुंबई, औरंगाबाद, पुणे, पालघर, सोलापुर, नासिक और ठाणे
उत्तर प्रदेश - आगरा और मेरठ
दिल्ली - दिल्ली
पंजाब - अमृतसर
तमिलनाडु - कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, अरियालुर, विल्लुपुरम, तिरुवलूर और ग्रेटर चेन्नई
गुजरात - अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत
तेलंगाना - ग्रेटर हैदराबाद
ओडिशा बेरहमपुर
बंगाल - हावड़ा और कोलकाता
आंध्र प्रदेश - कुर्नूल

लॉकडाउन के बावजूद बढ़ रहे है मामले

बता दें कि देश में पिछले 54 दिनों से लॉकडाउन लागू है। हालांकि इसके बावजदू भी कोरोना संक्रमण के मामले दिन बन दिन बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90927 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है।