कोरोना पर राहत जारी! पिछले 24 घंटे में मिले 27 हजार से कम मरीज, 34 हजार से ज्यादा हुए ठीक

भारत में कोरोना की रफ्तार अब लगातार धीमी पड़ती जा रही है। बीते दिन की बात करे तो देश में 26,964 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि इस दौरान 383 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 34,167 लोग ठीक भी हुए। अब देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 लाख 1 हजार 989 ही रह गई है जो कुल मामलों का महज 0.90% यानी एक फीसदी से भी कम रह गई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर मार्च 2020 यानी बीते साल के बाद से अब तक के ऊंचे स्तर पर है। फिलहाल यह आंकड़ा 97.77% है।देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,27,83,741 तक पहुंच गया है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 15,92,395 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में कुल जांच का आंकड़ा अब 55,67,54,282 हो गया है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.69% है, जो पिछले 23 दिनों से 3% से कम है। और विकली पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह 2.08% है, जो 89 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है। वैक्सीनेशन की बात करे तो पिछले 24 घंटे में 75,57,529 डोज लगाई गईं हैं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 82,57,80,128 हो गया है।

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 15,768 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से प्रदेश में 214 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को 21,367 लोग ठीक हुए है। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45.39 लाख और ठीक होने वालों की संख्या 43.54 लाख पर पहुंच चुकी है। जबकि मरने वालों की तादाद 23,897 हो गई है। एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 3,131 नये मामले सामने आए। इस साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 65.27 लाख हो गई है। जबकि 70 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,38,616 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 4,021 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63.44 लाख हो गई है।

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,751 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में राज्य में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक 10,082 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुजरात में अभी कोविड-19 के 133 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 8,15,536 लोग ठीक हो चुके हैं।

तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आए वहीं, 296 मरीज ठीक भी हुए। तेलंगाना में कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 6,63,906 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,907 हो गई। ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,55,061 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,938 है। तेलंगाना में मंगलवार को 50,505 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,59,47,467 नमूनों की जांच की गई है। तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58% जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.66% है।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस वायरस के 39 नये मरीज मिले। राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक संक्रमण दर 0.06% है । दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14.38 लाख हो गई है जबकि 14.13 लाख से अधिक लोग या तो संक्रमण मुक्त हो चुके हैं अथवा यहां से बाहर जा चुके हैं।