राजस्थान में कोरोना का हाल, केस बढ़े लेकिन मृत्युदर में आई गिरावट

देश में आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते दिन देशभर में 47 हजार से ऊपर कोरोना के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब और मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। बात करें राजस्थान की बात करें तो यहां बीते दिन बुधवार को 480 नए केस मिले हैं, जबकि 4 लोगों की जान भी चली गई। राजस्थान में मार्च की शुरुआत के साथ ही आकड़ों में बढ़ोतरी होने लगी। राहत की खबर ये है कि यहां डेथ रेट फिलहाल कम है। प्रदेश में कुल मिलाकर एक साल में कोरोना से अब तक कुल 2,807 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कल सबसे ज्यादा मामले जयपुर 97, जोधपुर 52, कोटा 49 और उदयपुर में 48 मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना का सबसे पीक समय नवंबर था, उसके मुकाबले अब 75% कम मौतें हो रही हैं। राजस्थान में पिछले साल नवंबर में 71,130 केस मिले थे, जो सबसे अधिक थे। इस महीने में पूरे प्रदेश में 405 लोगों की जान गई थी, यानी हर 175 में से एक मरीज इस बीमारी से मरा था। यह राजस्थान में मृत्यु दर पिछले साल सबसे कम थी। सबसे अधिक मृत्युदर पिछले साल जून में थी, जब हर 40 में से एक मरीज की मौत हो रही थी। लेकिन इस साल मृत्युदर में कमी आई है। मार्च में मृत्युदर अब तक की सबसे नीचे रही है। मार्च में अब तक कुल 6170 नये केस मिले हैं। 20 लोगों की जान गई है यानी 308 मरीजों में से एक की मौत हो रही है।

राजस्थान में अब तक कुल 2807 जनों की मौत हुई हैं। इसमें सबसे ज्यादा मौतें पिछले साल सितंबर में 438 हुई थीं, जबकि इस माह कुल 54,420 मरीज मिले थे। पिछले दो माह जनवरी, फरवरी मरीजों के ग्राफ के साथ-साथ मौतों का ग्राफ भी डाउन हुआ है। जनवरी में 9,238 मरीजों में से 70 जनों और फरवरी में 2845 में से 21 मरीजों की मौत हुई है।