ब्लैकमनी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करीब 1 लाख बैंक खातों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ये वो लोग हैं जिन्होंने नोटबंदी के दौरान खातों में मोटी रकम जमा की थी, जिसको लेकर इनकम टैक्स ने उन्हें नोटिस जारी किया था, लेकिन अबतक उसका जवाब नहीं मिला।
जुर्माने के साथ देना होगा टैक्स
वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई में संदिग्ध खातों के लेनदेन की जांच होगी और चौथी तिमाही में आमदनी का असेसमेंट होगा। जवाब देने वालों के रिटर्न से आमदनी का मिलान होगा। वहीं दोषी होने पर जुर्माने के साथ टैक्स की देनदारी बनेगी। सूत्रों के मुताबिक करीब 3 लाख लोगों को नोटिस भेजा गया था और सिर्फ 2 लाख लोगों ने नोटिस का जवाब दिया है। वहीं 1 लाख लोगों ने आईटी रिटर्न दाखिल नहीं किया। लिहाजा, अब करीब 1 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।