उत्तर प्रदेश : अभी भी नहीं थम रहा तीन तलाक, मनमुताबिक दहेज़ ना मिलने पर दुबई से ही किया पत्नी को फोन

सरकार द्वारा तीन तलाक को रोकने के लिए कई कोशिशें की गई। एल्किन अभी भी कई मामलें ऐसे आते हैं जो इन कोशिशों पर पानी फेरते नजर आते हैं। तीन तलाक का ताजा मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से जहां पति को मनमुताबिक दहेज़ ना मिलने पर उसने दुबई से ही अपनी पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया। ससुरालवालों ने भी पीडिता का साथ नहीं दिया। ऐसे में पीडिता ने कानून का दरवाजा खटखटाया और तलाक दिए जाने के मामले में थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस दुबई में मौजूद शौहर और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

दरअसल, डेहरी गंगापुर निवासी रेशमा का निकाह दो साल पूर्व मऊ निवासी मोहम्मद जैद के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद दहेज में दो लाख रुपये और पल्सर बाइक की मांग को लेकर सास, ससुर, जेठ, जेठानी व देवर उसे मारने पीटने लगे। इसी बीच उसका शौहर कमाने के लिए दुबई चला गया। उसने मांग पूरी न होने पर दुबई से ही उसे मोबाइल फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया। इसके बाद पीड़िता के मायकेवालों ने सुलह-समझौते की हर तरह से कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

तीन तलाक के मामले में रेशमा ने इसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव से की। क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसके पति मोहम्मद जैद, ससुर सिराजुद्दीन, सास सैय्यदा, जेठ फिरोज, जेठानी शबाना व देवर कैश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।